सात निश्चय–3 | बिहार सरकार की प्रमुख पहल

बिहार सरकार के सात निश्चय–3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ (Ease of Living) का मुख्य मकसद राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उसके जीवन को और आसान बनाना है, कई बार ऐसा देखा गया है कि आम लोग जब अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालय पहुँचते हैं तो अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं, जिसके कारण उन्हें असुविधा होती है।


© Copyright 2026 | SSS Portal | Government of Bihar | All rights reserved | Software Solution Provided & Designed By NIC - Bihar State Centre |  Total Visitors: Loading...  |  Online Users : 33